Noida News : पोस्टमार्टम हाउस के आपत्तिजनक वीडियो के तीन आरोपी गिरफ्तार
Noida News : उत्तर प्रदेश के हाइटेक सिटी नोएडा के सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस की एक 6.17 मिनट की आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद थाना सेक्टर-126 पुलिस ने सीएमओ कार्यालय की शिकायत पर आरोपी तीन लोगों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। जहां से आरोपियों को जेल भेज दिया गया।
पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के मीडिया सेल के प्रभारी ने बताया कि सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का आपत्तिजनक एक वीडियो वायरल हुआ था। इस मामले में सीएमओ कार्यालय द्वारा थाना सेक्टर-126 में गुरूवार को अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। जिसमें फौरन कार्रवाई करते हुए भानू प्रताप पुत्र शिवचरण सिंह, सफाई कर्मी शेर सिंह पुत्र हर्षरूप सिंह तथा परवेन्द्र पुत्र मदन मोहन को गिरफ्तार किया गया है।
Noida News :
बता दें कि सेक्टर-94 स्थित पोस्टमार्टम हाउस का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिसमें एक शख्स बाहर की महिला को पोस्टमार्टम हाउस में बुलाता है। वह उसके साथ जमीन पर चादर बिछाकर आपत्तिजनक स्थिति में वीडियो में कैद हुआ है। सफाई कर्मी महिला के साथ जोर जबरदस्ती करता हुआ वीडियो में दिखाई दे रहा है। यह वीडियो उसके साथियों ने ही बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।
वहीं दूसरी तरफ इस मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने 3 सदस्यीय समिति की जांच रिपोर्ट के बाद दोषी पाये गये आउटसोर्सिंग कर्मचारी सफाई कर्मी शेर सिंह की सेवा समाप्त कर दी
है।