Noida News : हथियार बंद बदमाशों ने युवक के साथ मारपीट कर मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट
Noida News : थाना सेक्टर 39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है की बाइक सवार दो बदमाशों ने उसके साथ मारपीट कर उसकी मोटरसाइकिल और मोबाइल फोन लूट लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि राहुल सिंह पुत्र रनवीर सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह जनपद हापुड़ के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार वह एक कंपनी में टेक्नीशियन के रूप में काम करते हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि 5 अगस्त को वह अपनी बाइक लेकर ओखला से दिल्ली जा रहे थे। गार्डन गैलरिया के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। बदमाशों ने उनके साथ मारपीट कर उनकी बाइक और मोबाइल फोन लूट लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पुलिस को कुछ अहम सुराग मिला है। पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।