Noida News : भारत सरकार के पेटेंट, डिजाइन्स व ट्रेडमार्क के महानियंत्रक ने एमिटी का किया भ्रमण
Noida News : सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय द्वारा अनुसंधान व बौद्धिक संपदा अधिकार, पेटेंट के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर शुक्रवार को भारत सरकार के पेटेंट डिजाइन्स और ट्रेडमार्क के महानियंत्रक प्रो. उन्नत पी पंडित ने एमिटी विश्वविद्यालय का दौरा किया। इस अवसर पर एमिटी शिक्षण समूह के संस्थापक अध्यक्ष डा. अशोक कुमार चौहान, एमिटी विवि. उत्तरप्रदेश के चांसलर डा. अतुल चौहान, हरियाणा के चांसलर डा. असीम चौहान, एमिटी उत्तर प्रदेश की वाइस चांसलर डा. बलविंदर शुक्ला और एमिटी सांइस टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन फांउडेशन के अध्यक्ष डा. डब्लू सेल्वामूर्ती ने उनका स्वागत किया।
Noida News :
भ्रमण कार्यक्रम के दौरान ‘‘अमृत काल में बौद्धिक संपदा का विकास और आवश्यकता- शैक्षणिक अनुसंधान के माध्यम से नवाचार और विकास को बढ़ावा देना” नामक विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया गया। जिसमें महानियंत्रक प्रो. उन्नत पी पंडित ने कहा कि एमिटी ने छात्रों एवं अनुसंधान के विकास के लिए जिस प्रकार के दृष्टिकोण को आत्मसात किया है वह सरकार के वर्तमान विकसित भारत मिशन को समर्थन प्रदान कर रहा है। आज यहां एमिटी में उपस्थित होना मेरे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता की बात है, जो विश्व भर में एक प्रतिष्ठित संस्थान है।
उन्होंने कहा कि एमिटी पहले से ही पेटेंट फाइलिंग और देश के अनुसंधान पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ाने के क्षेत्र में असाधारण रूप से अच्छा काम कर रहा है। मैं संस्थान द्वारा निर्धारित दृष्टिकोण की अत्यधिक सराहना करता हूँ और एमिटी ने बहुत अच्छी तरह से आईपी संचालित दृष्टिकोण अपनाया है। नई शिक्षा नीति 2020 छात्रों को सोचने, विचार करने और समस्याओं का समाधान खोजने की अनुमति देता है और एमिटी अपने सभी छात्रों को यह अवसर प्रदान कर रहा है और उन्हें उच्च शिक्षा के लिए अच्छी तरह से तैयार कर रहा है।
संस्थापक अध्यक्ष डा अशोक कुमार चौहान ने कहा कि आज का दिन बड़ी प्रसन्नता का दिन है जब एमिटी में प्रो उन्नत पी पंडित का आगमन हुआ है जो देश में बौद्धिक संपदा अधिकारों को नये आयाम प्रदान कर रहे हैं। एमिटी का उददेश्य छात्रों एंव शोधार्थियों को अनुसंधान के लिए प्रेरित करके राष्ट्र निर्माण में सहयोग प्रदान करना है। आपके द्वारा प्रदान की गई जानकारी ने हम सभी को प्रभावित किया है और आपके मार्गदर्शन से हम सभी में एक नये उत्साह का संचार हुआ है।
इस अवसर पर महानियंत्रक प्रो. उन्नत पी पंडित ने एमिटी की प्रयोगशालाओं, एमिटी इनोवेशन इंक्यूबेटर आदि का दौरा किया। कार्यक्रम में एमिटी ग्रुप वाइस चांसलर डा. गुरिंदर सिंह, एमिटी फांउडेशन फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी एंड इनोवेशन एलांयस के उप महानिदेशक डा. नीरज शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. एके सिंह, एमिटी आईपीआर सेल की निदेशक डा. स्मिता साहू सहित अन्य उपस्थित रहें।