Noida news : एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार

Apr 5, 2024 - 13:28
Noida news :  एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला  बदमाश गिरफ्तार
एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाला बदमाश गिरफ्तार
Noida News :  एटीएम कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रकम निकालने वाले गैंग के एक बदमाश को थाना दादरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस ने 16 एटीएम कार्ड, स्वाइप मशीन, स्कूटी आदि बरामद किया है।
Noida News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि उपनिरीक्षक रितेश कुमार ने एक सूचना के आधार पर बीती रात को खुश नसीब को गिरफ्तार किया है, जबकि इसके दो साथ ही आफताब और वसीम फरार हैं। उन्होंने बताया कि यह बदमाश एटीएम मशीन पर पैसा निकालने गए सीधे-साधे लोगों को मदद के बहाने अपने जाल में फसाते हैं, तथा उनका एटीएम कार्ड बदलकर उनके खाते से रकम निकाल लेते हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।