Noida News : सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने शराब के ठेके पर कार्यरत सेल्समैन की गोली मारकर हत्या करने के मामले में फरार चल एक बदमाश को आज दोपहर को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना बिसरख के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि 31 मार्च को थाना बिसरख क्षेत्र के हैबतपुर गांव में में स्थित एक शराब के ठेके की दुकान पर काम करने वाले सेल्समैन हरिओम नागर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल मनीष पुत्र होते सिंह फरार चल रहा था। आज एक पुलिस मुठभेड़ के दौरान उसे गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी है। इस मामले में एक बदमाश को पूर्व में पुलिस ने गिरफ्तार किया था, जबकि प्रीत नामक बदमाश अभी फरार है।