Noida News : बदमाशों ने एटीएम कार्ड बदलकर खाते से निकाले 2.93 लाख की रकम

Noida News : थाना सेक्टर-49 क्षेत्र के बरौला गांव में रहने वाले एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड को बदलकर अज्ञात साइबर अपराधियों ने उसके खाते से 2 लाख 93 हजार रुपए निकाल लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि मुकेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने अपना एटीएम कार्ड लेकर अपने साले को पैसा निकालने के लिए भेजा था। बरौला गांव स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम में उनका साला पैसा निकालने गया। जब वह पैसा निकालने लगा तो पैसा नहीं निकला। वहां खड़े एक अन्य व्यक्ति ने मदद करने के बहाने उसका एटीएम कार्ड बदल दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि बदमाश ने उनके एटीएम कार्ड की सहायता से उनके खाते से 2,93,000 रूपए निकाल लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।