Noida News : सोसायटी में फ्लैट दिलवाने के नाम पर 33 लाख रुपए की हुई ठगी
Noida News : थाना सेक्टर-39 में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर-46 स्थित एक सोसाइटी में फ्लैट दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति ने उनसे 33 लाख रुपए का गबन कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि लखनऊ के गोमती नगर के रहने वाले ओम प्रकाश राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि श्यान सिंह नागर नामक व्यक्ति ने उनसे संपर्क किया तथा सेक्टर-46 स्थित एक सोसायटी में फ्लैट दिलवाने का वादा किया। उन्होंने बताया कि पीड़ित का आरोप है कि आरोपी ने उनसे फ्लैट के एवज में 33 लाख रुपए ले लिया, लेकिन धोखाधड़ी करके उनकी रकम हड़प ली, और उन्हें फ्लैट नहीं दिलवाया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।