Noida News : दिल्ली के दो शातिर बदमाशों को पुलिस मुठभेड़ में पैर में लगी गोली. दो फरार
Sep 7, 2024 - 14:02
Sep 7, 2024 - 15:48
Noida News : थाना सेक्टर 126 पुलिस ने बीती रात को एक मुठभेड़ के दौरान दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इनके दो साथी मौके से भाग गए हैं। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली दोनों के पैर में लगी है। इनके पास से पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई विभिन्न वाहनो की 7 बैटरी, दो इसीएम, चोरी की दो ईकोवैन, दो देशी तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस चेकिंग कर रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि जेपी कट के पास कुछ बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से मारुति ईको वैन में सवार होकर आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। अपने आप को पुलिस से घिरा देख बदमाश वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि उनकी वैन अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। वहां से उत्तर कर दो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से गोली चलाकर भागने लगे। उन्होंने बताया की जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई। पुलिस द्वारा चलाई गई गोली टिंकू शर्मा पुत्र राकेश शर्मा उम्र 35 वर्ष निवासी सोनिया विहार दिल्ली, तथा अजीत पुत्र दिनेश सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी सोनिया विहार दिल्ली के पैर में लगी है। दोनों घायलों का उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके दो साथी राजू कश्यप पुत्र भवानी प्रसाद निवासी सोनिया विहार एवं सलमान पुत्र इदरीश कुरैशी निवासी गाजियाबाद मौके से भाग गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। उन्होंने बताया कि इनकी निशानदेही पर पुलिस ने विभिन्न जगहों से चोरी की हुई सात बैट्री, दो इसीएम, दो चोरी की ईकोवैन, तथा दो देशी तमंचे, कारतूस आदि बरामद किया है। इन्होंने बताया कि ये लोग गैंग बनाकर चोरी करते हैं। अपर उपायुक्त ने बताया कि इन बदमाशों के ऊपर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि इनके ऊपर एनसीआर के विभिन्न थानो में 19 मुकदमे दर्ज हैं।