Noida News : नामी कंपनी की नकली पाइप बेचने के मामले में दुकानदार समेत दो पर केस दर्ज

Jun 12, 2024 - 09:28
Noida News : नामी कंपनी की नकली पाइप बेचने के मामले में दुकानदार समेत दो पर केस दर्ज
Symbolic image

Noida News : नामी कंपनियों के नाम से नकली पाइप बेचने के मामले में दुकानदार और उसके सहायक के खिलाफ सेक्टर-63 थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

Noida News : 

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि दिल्ली के निवासी मोहम्मद तौकीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर-25 स्थित सेमिता लीगल में वरिष्ठ प्रबंधक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी कंपनी को एस्ट्रल लिमिटेड, आशीर्वाद पाइपस प्राइवेट लिमिटेड व द सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नकली उत्पाद बेचने वालों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के लिए अधिकृत किया गया है। शिकायतकर्ता और उनकी टीम के सदस्यों अजहर समेत अन्य ने जब सर्वे किया तो सामने आया कि शहर के अलग-अलग हिस्से में लोग नामी कंपनियों के नकली उत्पाद बाजार में बेचकर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। इससे कंपनी की छवि तो धूमिल हो ही रही है राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इसी दौरान इस बात की भी जानकारी मिली कि चोटपुर कॉलोनी में दुकानदार शिकायतकर्ता की कंपनी के नाम से नकली उत्पाद बेच रहे हैं। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस ने दुकान पर छापेमारी की तो दुकानदार ने अपना नाम अभिषेक बताया। उसने कहा कि वह सहायक है और दुकान मालिक का नाम सुमित कुमार है। जांच करने पर पता चला कि दुकान में एस्ट्रल लिमिटेड कंपनी के 207 सीपीवीसी जांच करने पर नकली पाया गया। यही नहीं आशीर्वाद पाइपस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के 217 सीपीवीसी पाइप जांच में नकली मिला। इसके अलावा द सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कंपनी के 312 पाइप सीपीवीसी जांच करने पर नकली मिले। बरामद माल को चिटबंदी किया गया। साथ ही माल के नमूनों को सील कर दिया गया। सभी कंपनियों का एक-एक पाइप सीपीवीसी असली भी सील करके नमूने के लिए भेजा गया।