Noida News : धोखाधड़ी कर बैंक से निकाली रकम,मुकदमा दर्ज

Feb 25, 2025 - 11:52
Noida News : धोखाधड़ी कर बैंक से निकाली रकम,मुकदमा दर्ज
Symbolic Image
Noida News : छत्तीसगढ़ के भाटापारा के एक बैंक के फर्जी चेक को लगातार कैश करवाने का मामला सामने आया है। जांच में चेक के फर्जी मिलने पर बैंक ऑफ बड़ौदा एसएमई की सेक्टर-18 ब्रांच के मैनेजर की तरफ से शिकायत दी गई। मामले में पुलिस के कार्रवाई नहीं करने पर कोर्ट में अर्जी के बाद इस मामले में सेक्टर-20 थाने में सरिता विहार दिल्ली के रहने वाले विजय कुमार पर केस दर्ज किया गया है। जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है। 
शिकायत के अनुसार मामला जून 2023 का है। आरोप है कि विजय का बैंक में करंट अकाउंट था। उसकी तरफ से जून 2023 में भाटापारा ब्रांच के 6 और 9 लाख रुपये के दो चेक जोकि अगल अलग नाम से थे लगाए गए थे। जिसे उनके अकाउंट में कैश कर दिया गया था। इसके अगले ही दो और चेक साढ़े 4 और 3 लाख रुपये के उसी ब्रांच के लगाए गए थे। जहां बैंक की तरफ से भाटापारा ब्रांच को की गई मेल के जवाब में चेक की जानकारी नहीं मिली। जब दाेनों चेक को चेक किया गया तो वह फर्जी थे। साथ पहले लगाए गए दोनों चेक का भी ओरिजन भाटापारा नहीं था। इस मामले में कई जानकारी मिलने के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी। जहां सुनवाई नहीं होने पर वह कोर्ट पहुंचे।
Noida News :
भूखंड दिलाने के नाम पर लाखो की ठगी
थाना फेज-दो क्षेत्र मे स्थित एक एंकलेव में 60 वर्ग गज का भूखंड दिलाने के नाम पर तीन लोगों ने मिलकर छह लाख 80 हजार रुपये हड़प लिए। शिकायतकर्ता को भूखंड की रजिस्ट्री करने के बाद भी आरोपियों ने दूसरे व्यक्ति को भूखंड का बैनामा कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दादरी निवासी दीन मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि उन्होंने वर्ष 2021 में प्रॉपर्टी डीलर राकेश जायवाल के माध्यम से 60 वर्ग गज का प्लॉट शिव शक्ति एंकलेव में खरीदा था। इसकी कुल कीमत छह लाख 80 हजार रुपये थे। इसका भुगतान दो लाख रुपये आटीजीएस तथा शेष चार लाख 80 हजार रुपये चेक के माध्यम से राकेश जायसवाल को दिए थे। 13 अक्तूबर 2021 को जमीन का मालिक बताने वाले किशोर सिंह नाम के व्यक्ति ने रजिस्ट्री की थी। इसके बाद राकेश जायसवाल और किसान तेजपाल भाटी निवासी गांव सलारपुर ने मौके पर आकर उनके प्लॉट की नींव अपने सामने भरवाई थी। पीड़ित का कहना है कि प्लॉट पर कब्जा प्राप्त करने के बाद वह बेटी की शादी में व्यस्त हो गए। आरोप हैकि उनकी गैर मौजूदगी में किसान तेजपाल ने प्रवीन के साथ बात करके प्लॉट पर निर्माण करना शुरू कर दिया। बाद में तेजपाल ने उस प्लॉट की रजिस्ट्री प्रवीन के नाम पर 14 जून 2024 को कर दी, जबकि उस निर्माणाधीन भूखंड पर उनका ताला लगा हुआ है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी अब उन्हें उनके भूखंड पर निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं। आरोपियों ने उनके साथ धोखाधड़ी की है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।