Noida News : शादियों और अन्य समारोह में में हर्ष फायरिंग की घटनाओं के मद्देनजर नोएडा पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मैरिज होम और कम्युनिटी सेंटर संचालकों को नोटिस जारी किया है।
Noida News :
पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया की शादी समारोह या अन्य आयोजन में लाइसेंसी या अवैध हथियार के साथ कोई भी व्यक्ति दिखता है तो इसकी सूचना मैरिज होम और कम्युनिटी सेंटर संचालक को पुलिस को तुरंत देनी होगी। अगर आयोजन में फायरिंग होती है तो उसके लिए न केवल फायरिंग करने वाले बल्कि आयोजन स्थल के संचालक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी ने बताया कि कल इस बाबत सभी को नोटिस जारी किया गया है। नोटिस में शादी में फायरिंग, चोरी, मारपीट, बिना लाइसेंस शराब सेवन, तेज़ म्यूजिक और अवैध पार्किंग जैसी समस्याओं को नियंत्रित करने के लिए विशेष कदम उठाने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि दिशा निर्देशों का उल्लंघन करने पर संचालको के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।