Noida News : सांसद के घर पहुंचकर मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवार को दी शांत्वना
Noida News : गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ महेश शर्मा की माता ललिता शर्मा का गुरुवार की सुबह निधन हो गया।
Chief Minister of Uttar Pradesh : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जानकारी मिलने पर वह शाम के समय सांसद के सेक्टर 15-ए स्थित आवास पर शोक संवेदनाएं देने पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री ने सांसद की माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। परिवार को ढांढस बंधाया और परिवारजनों से बातचीत की। इससे पहले सांसद की मां का अंतिम संस्कार सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास स्थल पर किया गया। यहां पर भाजपा के जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में संगठन के पदाधिकारी और अन्य वरिष्ठ लोग मौजूद रहे।

