Noida News : घरों से मोबाइल फोन चोरी करके खाते में रकम ट्रांसफर करने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

Dec 27, 2024 - 21:42
Noida News : घरों से मोबाइल फोन चोरी करके खाते में रकम ट्रांसफर करने वाले गैंग का एक सदस्य गिरफ्तार

Noida News : थाना फेस-2 पुलिस ने एक ऐसे अपराधी को गिरफ्तार किया जो घर में सो रहे लोगों का मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी करता है। यह बदमाश मोबाइल फोन के माध्यम से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा लेता है। एक व्यक्ति के खाते से निकल गई 97 हजार रुपए की रकम पुलिस ने इसके खाते में फ्रिज करवाया है।

Noida News : 

 थाना फेस- 2 के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि थाना पुलिस ने एक सूचना के आधार पर आज कमल माझी पुत्र मनोहर मांझी को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह जिला पूर्वी मेदिनीपुर पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि इसके खिलाफ पूर्व में पांच मुकदमे दर्ज हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि यह अपराधी अपने साथी तपन मांझी व सपन माझी की मदद से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घूम फिर कर घरो को चिन्हित कर रात में मौका पाकर सो रहे लोगों के मोबाइल फोन चोरी करता है। चोरी किए गए मोबाइल फोन से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लेता है। ये लोग समूह बनाकर कार्य करते हैं, तथा मोबाइल फोन चुरा लेते हैं। पकड़े जाने की संभावना की आशंका होते है अपने दूसरे साथी को चोरी का मोबाइल पकड़ा देते हैं। इन्होंने एनसीआर में मोबाइल फोन चोरी की दर्जनों वारदाते करनी स्वीकार की है। चोरी के मोबाइल फोन को ये लोग सस्ते दाम पर बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि चोरी के मोबाइल फोन के माध्यम से ये लोग पीड़ितों के खाते से अपने खाते में रकम ट्रांसफर करवा लेते हैं। उसके बाद चोरी के मोबाइल को बेचने के लिए अन्य राज्यों में चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग किसी एक व्यक्ति को चोरी का माल नहीं बेचते। जहां भी इन्हें सही दाम मिल जाता है वहां चोरी का सामान और मोबाइल फोन बेच देते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कमल माझी के दो साथी तपन मांझी व सपन माझी को पुलिस ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। वह जेल में बंद है।