Noida News : ऑटो रिक्शा में बैठी सवारियों की जेब से मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 63 पुलिस ने ऑटो रिक्शा में बैठे लोगों का मोबाइल फोन आदि चोरी करने वाले गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि थाना पुलिस ने बीती रात को एक सूचना के आधार पर वकील पुत्र जहीर तथा ताहिर पुत्र मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी के दो मोबाइल फोन, चोरी की एक मोटरसाइकिल तथा दो अवैध चाकू बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी ऑटो रिक्शा में सवारी के रूप में बैठते हैं, तथा उसमें बैठी सवारियों का मोबाइल फोन और अन्य सामान चोरी कर लेते हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों में वकील पर पूर्व में चोरी सहित विभिन्न धाराओं में पांच मुकदमे दर्ज हैं।