Noida News : साइबर अपराधियों ने आईपीओ और शेयर बाजार में निवेश कर तीन गुना मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक महिला के साथ 69 लाख 53 हजार रुपये की ठगी कर ली। कई बार में महिला से जालसाजों ने रकम ट्रांसफर कराई। पीड़िता ने मामले की शिकायत साइबर क्राइम थाने की पुलिस से की है। जिन खातों में ठगी की रकम ट्रांसफर हुई है पुलिस उन खातों की जांच कर रही है। ठगी करने के बाद अपराधियों ने महिला से संपर्क तोड़ दिया।
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त साइबर क्राइम विवेक रंजन राय ने बताया कि ग्रेटर नोएडा निवासी स्तुती ने साइबर क्राइम थाने में दी शिकायत में बताया कि बीते जून माह में उनके मोबाइल नंबर को एक वाट्सऐप ग्रुप से जोड़ दिया गया। ग्रुप में कई लोग स्टॉक मार्केट में कैसे मुनाफा होता है उसकी ट्रेनिंग दे रहे थे। निवेश पर मुनाफा होने का स्क्रीनशॉट भी कुछ लोग ग्रुप में साझा कर रहे थे। शिकायतकर्ता की दिलचस्पी को देखते हुए नैना नाम की एक महिला और प्रोफेसर मैथ्यू ने उसे भी ट्रेनिंग देनी शुरु कर दी। बताया गया कि जो भी पैसा आप इस ग्रुप डालेंगे उसको स्टॉक और आईपीओ को खरीदने के लिए प्रयोग किया जाएगा। जिससे आपको 300 प्रतिशत का मुनाफा होगा। फायदे को देखते हुए महिला ने हामी भर दी। फिर ग्रुप पर एक वेबसाइट का लिंक भेजा गया और गूगल प्ले स्टोर से एक ऐप डाउनलोड कराया गया। बाकायादा वैरीकिकेशन कराया गया ताकि शिकायतकर्ता को विश्वास में लिया जा सके। इसके बाद एक लाख रुपए ट्रांसफर करने को कहा गया ।मुनाफा कमाने के चक्कर में महिला ने एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए। महिला को बताया गया कि निवेश पर उसे एक लाख 50 हजार यानी 300 प्रतिशत मुनाफा हुआ है। फिर एक नया वाट्सऐप ग्रुप बनाया गया जिसमें सिर्फ महिला,उसके पति और नैना ही सदस्य थे। नैना ने शिकायतकर्ता महिला से कहा कि अगर वह 30 लाख रुपये का निवेश करेगी तो मुनाफा एक करोड़ रुपये हो जाएगा। निवेश पर मुनाफा होना तय है। ऐसा कभी नहीं हुआ है कि मुनाफा न हुआ हो। कुछ खाते नैना द्वारा भेजे गए जिसमें रकम ट्रांसफर करनी थी।
महिला ने रकम ट्रांसफर कर दी और उसे ऐप पर तीन गुना मुनाफा दिखने लगा। जुलाई में नैना ने बताया कि आपका आईपीओ शेयर आ गया है। आपको 1 लाख शेयर मिल गए है। जिसका नाम सहज सोलर प्राइवेट लिमिटेड था। एक लाख शेयर खरीदने के लिए 1 करोड़ 19 लाख रुपये और जमा करने होंगे। ये भी बताया कि जो पहले पैसा जमा किया गया था उस पर 50 लाख का लाभ हुआ है। इस शेयर को पूरा करने के लिए आपको 48 लाख रुपए और जमा करना पड़ेगा। महिला ने जब निवेश के लिए पैसा न होने की बात कही तो उसे रिश्तेदारों से उधार लेने के लिए कहा गया। महिला ने ऐसे ही किया और करीब 70 लाख रुपये अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिए। जब महिला ने रकम निकालनी चाही तो उसपर 21 लाख रुपये और निवेश करने का दबाव बनाया जाने लगा। महिला के मना करने पर जालसाजों ने उसे ग्रुप से बाहर कर दिया और संपर्क तोड़ लिया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।