Noida News : 24वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय घरेलू सहायक की संदिग्ध मौत

Aug 7, 2024 - 09:46
Noida News : 24वीं मंजिल से गिरकर 20 वर्षीय घरेलू सहायक की संदिग्ध मौत
Symbolic Image
Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर-79 मैं स्थित  गौर स्पॉट वुड सोसाइटी की 24वीं मंजिल पर बने फ्लैट से गिरकर मंगलवार शाम को 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई। जिस समय घटना हुई फ्लैट का मालिक बाहर थे। युवक और उसकी पत्नी फ्लैट में ही रहते थे और बतौर घरेलू सहायक और सहायिका काम कर रहे थे। पुलिस द्वारा की मौत के कारणों की जांच की जा रही है। 
Noida News :
सहायक पुलिस आयुक्त शैव्या गोयल ने बताया कि मंगलवार शाम को साढ़े छह बजे के करीब सेक्टर-113 थाने की पुलिस को सूचना मिली कि गौर सोसाइटी के 24वीं मंजिल स्थित फ्लैट से कूदकर एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच की तो मृतक की पहचान उड़ीसा निवासी अजय उर्फ भारत रत्न के रूप में हुई। एसीपी ने बताया कि जिस समय युवक ने छलांग लगाई फ्लैट पर उसकी पत्नी भी मौजूद थी। सोसाइटी के सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि अचानक से जमीन पर किसी के गिरने की आवाज आई। गार्ड भागकर जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति जमीन पर खून से सना हुआ पड़ा है और उसकी मौत हो चुकी है। पुलिस के मुताबिक जिस समय घटना हुई फ्लैट का मालिक अंदर मौजूद नहीं था। पुलिस ने फ्लैट मालिक से संपर्क किया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि किसी बात को लेकर अजय और उसकी पत्नी की अक्सर लड़ाई होती थी। मंगलवार को भी दोनों में कहासुनी हुई थी। आशंका जताई जा रही है घरेलू कलह से चलते युवक ने ऊंचाई से कूदकर खुदकुशी कर ली। वहीं सोसाइटी के ही कुछ लोग हत्या की आशंका जता रहे है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है। मौत के कारणों को जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से भी पूछताछ करने  कर रही है।