Noida News : पत्नी की गला दबाकर हत्या कर राजमिस्त्री मौके से भागा, पड़ोसियों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस

Sep 27, 2024 - 18:01
Noida News : पत्नी की गला दबाकर हत्या कर राजमिस्त्री मौके से भागा, पड़ोसियों की शिकायत पर जांच में जुटी पुलिस
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने गला दबाकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद वह अपने घर का दरवाजा बंद करके भाग गया। जब कमरे से बदबू आई तो आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राम बदन सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सलारपुर गांव में रहने वाले लाल उर्फ राजा ने थाना सेक्टर 39 पुलिस को सूचित किया कि उसके पड़ोस के कमरे में आनंद नामक का मिस्त्री अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता था। कल से आनंद दिखाई नहीं दिया है, और उसके कमरे से बदबू आ रही है। उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि एक महिला का शव कमरे में पड़ा है। उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि महिला की गला दबाकर हत्या की गई है। मृतका आनंद मिस्त्री की पत्नी है। उन्होंने बताया कि आनंद मौके से फरार है ।मृतका के नाम का पता नहीं चला है। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि वह मध्य प्रदेश के छतरपुर का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमे रवाना की गई है। उन्होंने बताया कि मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।