Noida News : महिला के साथ दुकानदार और उसके परिजनों ने की मारपीट

Oct 8, 2024 - 23:08
Noida News : महिला के साथ दुकानदार और उसके परिजनों ने की मारपीट
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 63 क्षेत्र के छिजारसी में पुत्र के लिए चिप्स के बदले कुरकुरे लेने पहुंची एक महिला ने दुकानदार और उसकी मां-बहन पर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर थाना सेक्टर-63 पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Noida News : 

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षा का अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़िता स्वाति ने पुलिस को बताया कि छह अक्टूबर को उन्होंने अपने बेटे प्रीत को दुकान पर कुरकुरे खरीदने के लिए भेजा था। उसे दुकानदार विवेक ने कुरकुरे की बजाय चिप्स दे दिया। जब उनका बेटा दुकान पर दोबारा गया तो उसे कुरकुरे देने से इन्कार कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि जब वह बेटे को लेकर दुकान पर कुरकुरे लेने गई तो दुकानदार ने चिप्स के बदले कुरकुरे देने से इन्कार कर दिया। साथ ही कहा कि घर में कोई पुरुष नहीं है क्या, आगे से उसे सामान लेने के लिए भेजा करो। इसी पर पीड़िता की कहासुनी हो गई। आरोप है कि दुकानदार की मां माया और बहन ने महिला के साथ मारपीट की और कपड़े फाड़ दिए। यही नहीं दुकानदार विवेक ने फोन करके अपने दोस्तों को भी बुला लिया। आरोपियों के हाथ में तमंचा और चाकू थे। इसी बीच महिला पक्ष के लोग भी मौके पर आ गए। विवेक के दोस्त जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। थाना प्रभारी का कहना है कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।