Noida News : सड़क दुर्घटना में घायल बाइक सवार की उपचार के दौरान मौत
Noida News : थाना सेक्टर-63 क्षेत्र में टाटा कट के पास एक अक्टूबर को वैगनआर कार की टक्कर से घायल हुए बाइक सवार की उपचार के दौरान आज मौत हो गई। मृतक के भतीजे ने कार चालक के खिलाफ थाना सेक्टर-63 में मुकदमा दर्ज कराया है।
Noida News :
थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि सलारपुर खादर निवासी कृष्णकांत मिश्रा ने पुलिस को बताया कि एक अक्टूबर की रात करीब 11 बजे उसके चाचा पंकज वाजपेई सेक्टर-62 से सेक्टर-63 जा रहे थे। जैसे ही वह सेक्टर-63 के डी ब्लॉक स्थित टाटा कट के पास पहुंचे तो रास्ते में उनकी बाइक में तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए वैगनआर कार के चालक ने टक्कर मार दी। आरोपी कार चालक उन्हें अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौके से भाग गया। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें गंभीर अवस्था में नोएडा के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।