Noida News : कानून व्यवस्था तार तार, विभिन्न जगहों से 15 वाहन चोरी
Jul 10, 2024 - 10:28
Symbolic Image
Noida News : जनपद के विभिन्न जगहों से अज्ञात बदमाशों ने 15 वाहन चोरी कर लिया। पुलिस घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
Noida News :
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को सुबोध कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एक कंपनी में काम करते हैं। अज्ञात बदमाशों ने 3 जुलाई को कंपनी के बाहर खड़ी उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रविंद्र गुप्ता ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सदरपुर कॉलोनी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल उनके घर के बाहर से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस- वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भड़ाना ने बताया कि सुनील कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 8 जुलाई को सी -9 सेक्टर 10 के सामने से दो बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सेक्टर -113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को विकास ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात बदमाशों ने सर्फाबाद गांव में स्थित सांई हॉस्पिटल के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 126 के प्रभारी निरीक्षक भूपेंद्र बालियान ने बताया कि सेक्टर 132 स्थित एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम करने वाले मैनेजर की कार अज्ञात बदमाशों ने उनके ऑफिस के बाहर से चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि रविंद्र कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम शमशुद्दीन पुर दादरी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल अजायबपुर मार्केट के पास से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सुनील कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 जुलाई को वह ददरी सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दिनेश कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल छपरौला गांव से चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना फेस तीन के प्रभारी राजकुमार ने बताया कि एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी मोटरसाइकिल लेकर चोरों ने चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक अवधेश प्रताप सिंह ने बताया कि अमोद कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने बहलोलपुर गांव के पास से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि सुनील कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने गए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल वहां पर खड़ी कर दी। वहां से अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 12 से अज्ञात बदमाशों ने नेम पुत्र अकबर अली की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बीती रात को परविंदर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ईएसआई अस्पताल के सामने से अज्ञात बदमाशों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। थाना सेक्टर 49 के प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार सैनी ने बताया कि नरेंद्र कुमार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अगाहपुर गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार वहां से अज्ञात चोरों ने उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि वेदेवन पार्क के पास अज्ञात बदमाशों ने मोहम्मद अबू बकर अंसारी की मोटरसाइकिल चोरी कर ली है। पीड़ित ने बीती रात को थाने में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जेवर में साजिद नामक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात चोरों ने कस्बा जेवर के पास से उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली है।