Noida News : नोएडा की सड़कों पर बैंककर्मी को पीटने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार

Dec 19, 2024 - 22:22
Noida News : नोएडा की सड़कों पर बैंककर्मी को पीटने वाला यूट्यूबर गिरफ्तार
Noida News : कार से बाइक टकराने का आरोप लगाकर बाइक सवार बैंककर्मी को बेरहमी से पीटने के मामले में थाना फेज तीन पुलिस ने आरोपी यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पिटाई के वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल से वायरल कर दिया था।
सूरजपुर के डेल्टा-वन निवासी सत्यवीर सिंह ने बुधवार को मुकदमा दर्ज कराया था। पीड़ित ने पुलिस को बताया था कि वह बैंक में कर्मचारी हैं। 16 दिसंबर की रात वह दोस्त को सेक्टर-70 छोड़कर वापस सूरजपुर जा रहे थे। सेक्टर-71 स्थित अंडरपास के निकट पीछे से लाल रंग की गाड़ी के चालक ने लापरवाही से चलाते हुए उनकी बाइक में टक्कर मार दी। कुछ दूर चलने पर गाड़ी में टक्कर मारकर भागने का आरोप लगाते हुए कार से दो लोग उतरे।
उनमें से एक की पहचान गाजियाबाद निवासी राजवीर सिसोदिया था। आरोप है कि राजवीर ने उन्हें बाइक से उतार लिया और थप्पड़ जड़ने शुरू कर दिए। आरोपी ने साथी की मदद से इसका वीडियो भी बनवा लिया और यूट्यूब चैनल से वायरल कर दिया था। एसीपी राजीव कुमार गुप्ता ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में टीम लगी थीं। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कार टकराने पर उसे गुस्सा आ गया था। इस गुस्से में आरोपी ने थप्पड़ मार दिया था।