Noida News : महिला के घर का ताला तोड़कर नकदी व जेवरात चोरी
Noida News : थाना सेक्टर-24 क्षेत्र के सेक्टर-34 स्थित निलगिरी सोसायटी में रहने वाली एक महिला के घर का ताला तोड़कर अज्ञात बदमाशों ने वहां से नकदी और जेवरात चोरी कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि अनामिका नामक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर-34 के नीलगिरी अपार्टमेंट में रहती है। पीड़िता के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उसके घर का ताला तोड़कर वहां रखा हुआ 6 हजार रुपए नकद और सोने-चांदी की जेवरात चोरी कर लिया है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।