Jewar News : थाना जेवर में बीती रात को एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम बनवारी बास के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार एक व्यक्ति ने उसके खेत में जा रहे पानी के पाइप को फावड़े से काट दिया। मना करने पर उसने तथा उसके परिजनों ने उसके घर पर आकर घर में मौजूद चार बच्चों के साथ मारपीट की।
Jewar News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को राजेंद्र कुमार शर्मा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम बनवारीबास के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार उनके खेत में पानी लगाया जा रहा था। ट्यूबवेल से पाइप के जरिए पानी खेत में जा रहा था। पीड़ित का आरोप है कि वेद प्रकाश नामक व्यक्ति ने फावड़े से पानी की पाइप को काट दिया। जब इस बात का विरोध किया गया तो वेद प्रकाश, नानक चंद, रजत, तथा हरचरण लाल आदि ने लाठी डंडी से लैस होकर उनके घर पर हमला किया तथा उनके घर पर मौजूद उनके बेटे लवकेस ,लोकेश उनके भाई के बेटे उमेश व मनीष के साथ मारपीट कर गाली गलौज की। इस घटना में चारों का सिर में गंभीर चोट आई है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।