Greater Noida News : थाना दनकौर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपनी कार में अपनी भतीजी, भाभी, बेटे को लेकर डॉक्टर को दिखाने जा रहे थे, तभी तीन लोगों ने उनके ऊपर जान लेवा हमला किया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को राजू पुत्र महावीर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह ग्राम औरंगपुर के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार 15 दिसंबर को शाम के समय वह अपनी कार में सवार होकर अपनी भतीजी, भाभी और अपने बेटे को अस्पताल दिखाने के लिए जा रहे थे। पीड़ित के अनुसार उनके गांव के ही नकुल पुत्र लक्ष्मण, निरंजन पुत्र लक्ष्मण, और एक अज्ञात व्यक्ति रास्ते में खड़े थे। उन्होंने उनकी कार रोक ली। पीड़ित के अनुसार नकुल के हाथ में पिस्तौल थी। उसने जान से मारने की नीयत से कई फायर किए। इन लोगों ने उनके तथा उनके परिवार के लोगों के साथ मारपीट की। जिसमें उनके 13 वर्षीय बेटे की टांग टूट गई, उनकी भतीजी जो की गर्भवती है उसे गंभीर चोट आई। पीड़ित की भाभी को भी इस घटना में चोट लगी है। पीड़ित के अनुसार झगड़े की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। इन लोगों ने उनकी जान बचाई। आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।