Greater Noida News : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की जलकर मौत, पति समेत चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में ब्याही एक महिला की आग से जलने की वजह से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मृतका की बड़ी बहन ने उसके पति समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Police Station Kasna Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना कासना क्षेत्र के सिरसा गांव में रहने वाली श्रीमती निक्की उम्र 28 वर्ष पत्नी विपिन बृहस्पतिवार की देर रात को अपने घर पर संदिग्ध परिस्थितियों में जल गई थी। उनकी बड़ी बहन कंचन और अन्य लोगों ने उसे उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में मृतका की बड़ी बहन कंचन ने उसके पति विपिन जेठ रोहित, सास दया तथा ससुर सतबीर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
Also Read :