Greater Noida News : थाना रबूपुरा में जेवर तहसील में तैनात लेखपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 5 लोग ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं।
Greater Noida News :
थाना रबूपुरा के प्रभारी निरीक्षक राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को तहसील जेवर में तैनात लेखपाल विकास कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गांव तीर्थली स्थित खेत के गाटा संख्या 296, गाटा संख्या 305 जिसमें राजस्व अभिलेख में खतौनी में पोखर और खेड़ा दर्ज है, यह सरकारी जमीन है। इस पर भूमाफिया खान मोहम्मद, शान मोहम्मद, नूर मोहम्मद, सतीश और श्रेया अवैध रूप से निर्माण कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार अवैध निर्माण को रुकवाने को निर्देशित किया गया है, लेकिन ये लोग नहीं मान रहे हैं। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।