Greater Noida News : उद्योगपति को भेजा धमकी भरा पत्र ,50 लाख की मांगी रंगदारी

Greater Noida News : थाना कासना में एक उद्योगपति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी फैक्ट्री में अज्ञात बदमाशों ने एक धमकी भरा पत्र भेजा, तथा उससे 50 लाख रुपए की मांग की है।
Police Station Kasna Greater Noida News : थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि चंद्र प्रकाश गोस्वामी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उन्होंने एक व्यक्ति से 2.2 करोड़ में एक कंपनी खरीदी है। यह कंपनी थाना कासना क्षेत्र में है।
पीड़ित के अनुसार बीती रात को उनके गार्ड ने फोन करके बताया कि उनकी कंपनी में एक सफेद लिफाफा रखा है। जब उन्होंने आकर लिफाफा खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि 15 अक्टूबर तक 50 लाख रुपए दे दो नहीं तो तुम्हारे पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा।
पीड़ित के अनुसार यह धमकी भरा पत्र पढ़ने के बाद उनका पूरा परिवार डरा हुआ है।
थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।