Noida News : डेढ़ वर्ष में धन दुगना करने का लालच देकर लाखों की ठगी, सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

Oct 14, 2025 - 11:53
Noida News : डेढ़ वर्ष में धन दुगना करने का लालच देकर लाखों की ठगी, सात के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज
Symbolic Image

Noida News : थाना फेस -वन में एक व्यक्ति ने सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। उनका आरोप है कि ये लोग डेढ़ वर्ष में धन को दोगुना करने का लालच देकर लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं तथा उनसे करोड़ की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे 15 लाख रुपए की ठगी की है।

Police Station Phase 1 Noida News : थाना फेस -वन के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार मान ने बताया कि सुमित कुमार पुत्र देवेंद्र चौहान निवासी सेक्टर 10 ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू पुत्र विश्वंभर सेक्टर 10 के ए- ब्लॉक में एक ऑफिस चलते है। पीड़ित के अनुसार वह सुदेश को पहले से जानता है। वह शेयर बाजार में पैसा लगाने और 18 महीने में पैसे को डबल करने का झांसा देकर लोगों को अपनी जाल में फंसता है उन्होंने बताया कि सुदेश और उसके साथियों ने उसे अपने जाल में फंसाया तथा उससे 15 लाख रुपया ले लिया। उसके अनुसार उन्होंने धोखाधड़ी कर उसकी रकम हड़प ली। पीड़ित के अनुसार जब उसने उनके बारे में पता किया तो पता चला कि ये लोग पौंजी स्कीम चलाते हैं, तथा अब तक सैकड़ो लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पीड़ित के अनुसार जब वे उनसे अपना पैसा मांगता है तो वे लोग गाली गलौज करते हैं। 

SHO Police Station Phase 1 Noida : थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित ने कोर्ट के आदेश पर बीती रात को मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले में पुलिस ने सुदेश कुमार उर्फ टिल्लू, कपिल सिंह, संजीव, धर्म पाल सिंह, अशोक, सुषमा और अशोक आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।