Greater Noida News : हत्याकांड में शामिल एक बदमाश गिरफ्तार, नाली के पानी के निकास को लेकर हुई थी घटना
Greater Noida News : थाना जारचा पुलिस ने सैंथली गांव मे दीपावली के दिन नाली के पानी के निकासी के विवाद के चलते हुए डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए एक वांछित को आज गिरफ्तार किया है। मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक सफेद रंग की बिना नंबर की स्विफ्ट कार, एक देशी तमंचा और दो कारतूस बरामद किया हैं
पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि दिपावली के दिन 20 अक्तूबर को गांव सैंथली में नाली के पानी के विवाद को लेकर अजयपाल और दिपांशु की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में मृतक के परिजन धारा सिंह की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धाराओं में चार के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
Police Station Jarcha Greater Noida News : उन्होने बताया कि आज एक सूचना का आधार पर पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसकी पहचान निखिल बरहेला (25 वर्ष) निवासी गांव कोट गांव दादरी के रूप मे हुई है। इसे आनन्दपुर पुलिया से 100 मीटर दूर खटाना नहर के पटरी मार्ग पर से गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। उन्होंने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।

