Greater Noida News : थाना बीटा- दो क्षेत्र के गामा- दो में स्थित ऑफीसर्स कॉलोनी में बीती रात को तीन कारों में सवार होकर आधा दर्जन से ज्यादा युवक आए। इन लोगों ने वहां पर तेजी और लापरवाही से वाहन चलाना शुरु कर दिया। जब सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें मना किया तो इन्होंने उसे धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बीटा- दो के प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल ने बताया कि विपिन कुमार सिंह पुत्र जगमोहन सिंह ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह 31 जुलाई को ऑफिसर्स कॉलोनी गामा- दो में सिक्योरिटी गार्ड के रूप में कार्य करते हुए अपनी ड्यूटी पर मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार तीन गाड़ियों में सवार होकर करीब आधा दर्जन लोग आए। इन लोगों ने गाड़ियों को तेज गति से ऑफीसर्स कॉलोनी में चलाना शुरु कर दिया। ये लोग बार-बार स्टंट करते रहे। जब सिक्योरिटी गार्ड ने इन्हें मना किया तो इन लोगों ने उसे धमकी दी और कहा कि तेरी हत्या करवा देंगे। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने जाते-जाते अपना नाम आकाश भाटी, विकास भाटी बताया। आरोपियों ने कहा कि वे बिसरख के रहने वाले हैं। पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने कहा कि उनके दोस्त अर्पण, राहुल भाटी निवासी गांव मकोड़ा है। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार इस घटना के बाद वह काफी सहमा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।