Greater Noida News : बिजली चोरी रोकने गई टीम के ऊपर हमला
Greater Noida News : थाना कासना क्षेत्र के गांव चिरसी में मंगलवार सुबह बिजली चोरी की जांच करने पहुंची एनपीसीएल की टीम पर दो युवकों ने हमला कर दिया। टीम ने किसी तरह बचकर डायल-1 112 पुलिस को सूचना दी। इसके बाद पीड़ित अधिकारी ने कोतवाली पहुंचकर एफआईआर दर्ज कराने की तहरीर दी है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।
Police Station Kasna Greater Noida News : थाना कासना के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि मंगलवार को एनपीसीएल के सहायक प्रबंधक अवधेश फुलजडे, सेक्शन इंचार्ज मोहन सिंह और जूनियर इंजीनियर सचिन चौहान एलसीसी व क्यूआर टीम के साथ चिरसी में बिजली चोरी रोकथाम करने पहुंचे थे। टीम ने कई घरों पर अवैध तरीके से लगी कटिया हटाई। इसी दौरान 11:57 बजे वे सोनू नामक उपभोक्ता के घर पहुंचे। जहां विद्युत मीटर नहीं मिला। जांच में पाया गया कि सोनू बिना मीटर के सर्विस केबल को सीधे लाइन से जोड़कर बिजली चोरी कर रहा था। टीम जैसे ही पोल से सर्विस केबल काटने लगी। तभी सोनू और उसका साथी संजीव शर्मा वहां पहुंच गए। आरोप है कि दोनों ने अचानक लाइनमैन को सीढ़ी से नीचे गिरा दिया। विरोध करने पर दोनों ने अवधेश फुलजडे और अन्य कर्मचारियों के गिरेबान पकड़कर मारपीट की।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद टीम ने तुरंत 112 नंबर पर सूचना दी। सूचना के बाद पीआरवी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जहां अधिकारियों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। इसके बाद सहायक प्रबंधक अवधेश फुलजडे ने कोतवाली पहुंचकर हमले, धमकी, बिजली चोरी और सरकारी कार्य में बाधा डालने के आरोप में दोनों के खिलाफ शिकायत दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

