Dadri News : ट्यूशन पढ़ने गया 13 वर्षीय छात्र लापता

Aug 1, 2024 - 14:35
Dadri News : ट्यूशन पढ़ने गया 13 वर्षीय छात्र लापता
google image
Dadri  News :  घर से ट्यूशन पढ़ने गया एक 13 वर्षीय छात्र लापता हो गया है। छात्र के परिजनों ने घटना की रिपोर्ट थाना दादरी में दर्ज करवाई है। घटना के बाद छात्र के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Dadri News :
 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि हरेंद्र कुमार शर्मा ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह एस्कॉर्ट कॉलोनी दादरी में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार 30 जुलाई को उनका बेटा कपिल सारस्वत उम्र 13 वर्ष घर से ट्यूशन पढ़ने के लिए सिटी कॉलोनी के गेट नंबर- 2 पर गया था। पीड़ित के अनुसार ना तो उनका बेटा ट्यूशन में पहुंचा और ना ही घर वापस आया। उन्होंने बताया कि पीड़ित ने अपने बेटे के लापता होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस की 2 टीमें बनाकर छात्र की तलाश में लगाई गई है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।