Dadri News : करोड़ों रुपए की जमीन पर फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप

Sep 30, 2024 - 11:46
Dadri News : करोड़ों रुपए की जमीन पर फर्जी तरीके से बैनामा कराने का आरोप
Google image

Dadri News : थाना दादरी में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है तिलपता गांव में स्थित उसकी करोड़ों रुपया कीमत की जमीन को 7 लोगों ने धोखाधड़ी करके फर्जी तरीके से अपने नाम बैनामा करा लिया है।

Dadri News : 

 थाना दादरी के प्रभारी सुजीत उपाध्याय ने बताया कि मोहित भाटी पुत्र धीरज भाटी निवासी ग्राम बड़पुरा की शिकायत पर पुलिस ने सुनील सिंह, मनोज कुमार तथा पांच अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़ित के अनुसार उसने वैष्णो बिल्डटेक के निदेशक नरेंद्र भाटी से ग्राम तिलपता में 5852.59 वर्ग मीटर जमीन खरीदी थी, जिसका बैनामा उसके नाम हो गया था। पीड़ित का आरोप है कि इन लोगों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर जमीन का बैनामा अपने नाम कराया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।