Greater Noida News : कुख्यात बदमाश रणदीप गैंग का 10 हजारी इनामी अमन गिरफ्तार

पुलिस आयुक्त के मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना ईकोटेक-प्रथम पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कुख्यात गैंगस्टर रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य अमन भाटी पुत्र सत्यवीर भाटी निवासी ग्राम घरबरा को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि यह रणदीप भाटी गैंग के सक्रिय सदस्य है तथा यह क्षेत्र में निरंतर संगठित अपराध में लिप्त है। यह गैंग बनाकर अवैध उगाही करता है। लोगों से रंगदारी मांगता है। अवैध रूप से जमीनों पर कब्जा करता है, तथा अवैध रूप से निर्माण कार्यों में ठेका लेता है। उन्होंने बताया कि इसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।