Noida News : जमीनी विवाद में मारपीट का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज

Noida News : असगरपुर गांव में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई। घटना का दो वीडियो सोशल मीडिया के विविध प्लेटफॉर्म पर वायरल हुआ है। एक पक्ष की शिकायत पर सेक्टर-126 थाने की पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Noida News :
सोशल मीडिया पर 52 और 54 सेकेंड के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि दो पक्ष के पांच छह लोग आपस में मारपीट कर रहे हैं। पहले वीडियो में कुछ लोग पत्थर उठा कर मारते हुए दिखाई दे रहे हैं। दो तीन लोगों के हाथ में बड़े पत्थर हैं और दूसरे पक्ष के लोगों पर पत्थर मार रहे हैं। वहीं दूसरे वीडियो दोनों पक्षों के लोग एक दूसरे पर पत्थर चलाते हुए नजर आ रहे हैं। एक पक्ष राजनीतिक पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि वीडियो वायरल होने के बाद मनोज कुमार नाम के व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि ओमवीर, गौरव, अंकित, निशांत और सतपाल ने उसके साथ गाली गलौज और मारपीट की है। पत्थर से मारकर जान लेने का प्रयास किया है। मनोज के साथ उसके भाई नवीन को भी पीटा गया है। आरोप यह भी है कि मारपीट के दौरान शिकायतकर्ता की मां ने जब दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई। आरोपी गौरव और अंकित ओमवीर के बेटे हैं। एडिशनल डीसीपी मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि वायरल वीडियो कोतवाली सेक्टर-126 क्षेत्र का है और इसमें दो लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं। दोनों पक्ष एक ही परिवार से हैं। इनका जमीन बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने एक नामजद आरोपी को हिरासत में भी लिया है।