Greater Noida News : थाना बादलपुर में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि चार बदमाशों ने डायमंड के व्यापार में इन्वेस्ट करवाकर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे करीब 6 लाख रुपए की ठगी कर ली। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Greater Noida News :
थाना बादलपुर के प्रभारी निरीक्षक अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को शिवेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार निवासी गिरधरपुर गांव ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 1 दिसंबर वर्ष 2024 को स्वामी शंकर नामक व्यक्ति का उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आया। उन्होंने कहा कि वह एक डायमंड कंपनी से बोल रहे हैं। डायमंड में इन्वेस्ट करके वह मोटा मुनाफा कमा सकते हैं। पीड़ित उनकी बातों में आ गए तथा उन्होंने 8,500 से शुरूआत किया। आरोपियों ने उन्हें कुछ पैसे बढ़ाकर दिया। उसके बाद पीड़ित से 50 हजार रुपए लिए गए। उन्हें अपने खाते में रकम बढ़ती हुई दिखी। उसके बाद उनसे 1 लाख 38 हजार रुपए लिए गए। पीड़ित के अनुसार उनके खाते में रकम बढ़ती हुई दिखाई दी। आरोपियों ने उनसे 4 लाख 3 हजार रुपए और मंगा, जो उन्होंने उनके खाते में ट्रांसफर कर दी। जब पीड़ित ने अपने पैसे निकालने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसे कहा कि 13 लाख रुपया और जमा कर दो, तब तुम्हारी रकम निकल जाएगी। जब पीड़ित ने पैसे देने से मना किया तो आरोपियों ने एक व्यक्ति का आधार कार्ड, पैन कार्ड और पासपोर्ट भेजा तथा कहा कि आप उनके खाते में पैसे डाल दो। पीड़ित को जब अपनी ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने बीती रात को घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में पीड़ित ने स्वामी शंकर, दशरथ, राजेंद्र कुमार ,विनय प्रकाश वर्मा को नामित करते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है।