Greater Noida News : घर से लापता तीन मासूम बच्चियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद
Greater Noida News : थाना बिसरख पुलिस ने घर से लापता हुई तीन मासूम बच्चियों को सकुशल बरामद किया है। पुलिस ने उनके परिजनों को उन्हें सुपुर्द कर दिया है।
Police Station Bisrakh Greater Noida News : पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि 22 अक्टूबर को थाना बिसरख पुलिस को सूचना मिली की तीन बच्चियां जिनकी उम्र क्रमशः 8 वर्ष, 7 वर्ष, 8 वर्ष है लापता हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्चियों की तलाश शुरू की, तथा उन्हें कुछ घंटे में ही बरामद कर लिया। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों को उन्हें सौंपा गया है। उन्होंने बताया कि बच्चियों के परिजनों ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।

