Greater Noida News : सोसाइटी के बाहर धरना दे रहे किसान नेताओं को धमकी, बैनर फाड़ने का आरोप

Greater Noida News : थाना सूरजपुर क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट गोल्ड फॉरेस्ट सोसायटी बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं वहां के निवासी और किसान यूनियन के नेताओं के ऊपर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने हमला कर उनके बैनर फाड़ दिया, तथा उन्हें जान से मारने की धमकी दी। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना सूरजपुर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि बीती रात को राजकुमार नागर ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि पैरामाउंट गोल्फ फॉरेस्ट सोसायटी के बिल्डर शशांक अग्रवाल के तानाशाही रवैया के खिलाफ वहां के निवासी 22 अगस्त से अनिश्चितकालीन धरने पर भारतीय किसान यूनियन (बलराज) संगठन के नेतृत्व में अपनी मुख्य मांगों को लेकर बैठे हैं। पीड़ित के अनुसार इस धरने की महापंचायत का बैनर 23 सितंबर की रात को सोसाइटी के सीसीटीवी कैमरे को बंद करवाकर फाड़कर छतिग्रस्त कर दिया गया। जिसकी एनसीआर भी उन्होंने थाने में दर्ज करवाई थी।
Greater Noida News :
पीड़ित के अनुसार 28 सितंबर की रात 10 बजे के करीब समिति निवासी राहुल भाटी, दीपक नागर, गौरव सिंह, राहुल सिंह तथा चार पांच अज्ञात लोग एक राय होकर हथियारों के साथ धरना स्थल पर आए। वहां बैठे सोसाइटीज निवासियों के साथ गाली-गलौज करते हुए धरना स्थल पर किसान यूनियन का लगा हुआ बैनर फाड़ दिया। विरोध करने पर भारतीय किसान यूनियन युथ के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार नागर को जान से मारने की धमकी देते हुए इन लोगों ने पिस्तौल लहराया और जान से मारने की धमकी देकर वहां से चले गए। पीड़ित के अनुसार जब यह घटना हुई उस समय वहां पर एक उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल भी मौजूद थे। पीड़ित के अनुसार आरोपी बदमाश प्रबृति के लोग हैं। उनसे उनके परिवार को खतरा है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि इसी मामले में दीपक नागर ने रामकुमार तथा दर्पण को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया है कि इन लोगों ने 25 सितंबर के रात के समय उसकी पत्नी अर्चना नागर को एक अज्ञात नंबर से फोन करके धमकी दी। दीपक और उसके साथियों ने उसकी पत्नी से कहा कि तुम अपने पति को समझा लो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा। पीड़ित के अनुसार इस धमकी के बाद उसकी पत्नी और परिवार के लोग डरे हुए हैं। पीड़ित दीपक नागर पैरामाउंट सोसायटी में अपने परिवार के साथ रहता है। उनका आरोप है कि सोसाइटी मे होने वाले कामों को लेकर उन्होंने बिल्डर के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था। 17 सितंबर को सभी निवासियों की आरएम यूपीएसआईडीसी की अध्यक्षता में बैठक हुई तथा बिल्डर और निवासियों के बीच समझौता हो गया। उसके बाद आरोपी उसे टारगेट करते हैं। यह लोगों से बिल्डर के दलाल, बिकै हुए लोग आदि शब्दों का प्रयोग करते हुए संबोधित करते हैं। पीड़ित के अनुसार रामकुमार पुत्र श्याम सिंह उसकी सोसाइटी का निवासी नहीं है। वह किसी अन्य के पत्ते पर रहता है। थाना प्रभारी ने बताया कि मां पुलिस मामले की जांच कर रही है।