Jewar News : खेत में धान की पराली जलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Oct 19, 2024 - 10:36
Jewar News : खेत में धान की पराली जलाने वाले दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Google image

Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर खेत में धान की पराली जलाने को लेकर लेखपालों द्वारा दो मुकदमा दर्ज करवाया गया है। धान की पराली में आग लगने की वजह से वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। घटनाओं की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jewar News : 

 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को तहसील जेवर में तैनात लेखपाल लोकेंद्र पाल सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि ख्वाजपुर गांव के रहने वाले अजय कुमार पुत्र राधा चरण अपने खेत में धान की पराली में आग लगा दिए हैं। उन्होंने बताया कि इससे धुआं उठ रहा है, तथा वायु प्रदूषण फैल रहा है। थाना प्रभारी ने बताया कि एनजीटी ने खेत में फसल के अवशेष और पराली जलाए जाने पर रोक लगाई है। इसके बावजूद भी आरोपी द्वारा अपने खेत मे पराली में आग लगाई गई है। उन्होंने बताया कि इस मामले में लेखपाल की शिकायत पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 और वायु प्रदूषण निवारण अधिनियम 1981 की धारा 37 के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि एक अन्य मामले में दादरी तहसील में तैनात लेखपाल धीरेंद्र कुमार ने बीती रात को थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि जेवर बांगर गांव में स्थित एक खेत के मालिक खान मोहम्मद द्वारा अपने खेत में अवैध रूप से परिली जलाई गई। जिसकी वजह से वायु प्रदूषण फैल रहा है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।