Jewar News : 29 अगस्त से शुरू होगा ऐतिहासिक दाऊजी मेला

Jewar News : जनपद गौतम बुद्ध नगर के जेवर स्थित दाऊजी मंदिर में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक दाऊजी मेले की शुरुआत 29 अगस्त से होगी। इस दौरान महिला पुरुष कबड्डी और विशाल कुश्ती दंगल इस मेले का मुख्य आकर्षण होंगे। 9 दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए सोमवार को श्री दाऊजी प्रबंधन समिति की बैठक हुई। इसमें मेले की व्यवस्थाओं समेत अन्य पहलुओं पर गहन विचार किया गया।
Dauji Mela : श्री दाऊजी प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि इस वर्ष मेले में कई रोमांचक आयोजन होने वाले हैं, जो दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। इनमें महिला कबड्डी, पुरुष कबड्डी, बाल दंगल और विशाल दंगल शामिल है। भक्तों के लिए खाटू श्याम के दरबार व जागरण का भी आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा झांकियां भी निकली जाएगी, जो मेले की रौनक बढ़ाएंगी। प्रबंध समिति का कहना है कि इस साल का आयोजन पहले से कहीं अधिक भव्य और आकर्षक होगा। समिति का लक्ष्य है कि इस वर्ष का मेला लोगों के लिए यादगार बने। बैठक की अध्यक्षता श्री दाऊजी प्रबंध समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा ने की।
उन्होंने कहा कि मेला संयोजक समिति का प्रयास है कि आधुनिक युग और ऐतिहासिक युग को ध्यान में रखकर इस मेले का आयोजन हो, जिससे समाज के लोगों को आधुनिक और भारतीय पुरातन संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। बैठक में मेला संयोजक शिवकुमार शर्मा, उपाध्यक्ष यसु शर्मा ,कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, महासचिव बनवारी लाल शर्मा, लेखा निरीक्षक विजय शर्मा ,और दिनेश शर्मा सहित भारी संख्या में पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे।
भगवान श्री कृष्ण के बड़े भाई बलदेव जी के जन्मदिन के अवसर पर यह मेला हर वर्ष आयोजित किया जाता है। यह मेला हर साल बलदेव छठ के अवसर पर लगता है। जिसमें दाऊजी महाराज के जन्मदिन के मौके पर सुंदर झांकियां, खेल कूद,कबड्डी, कुश्ती, रागनी और दुकानें लगती है। यह मेल 9 दिन तक चलता है। यह इस क्षेत्र का एक प्रमुख मेला है, इस मेले में यूपी , हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से भारी संख्या में लोग आते हैं।