Greater Noida News : बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की करंट लगने से मौत

Aug 26, 2025 - 13:18
Greater Noida News : बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की करंट लगने से मौत
बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की करंट लगने से मौत

Greater Noida News : थाना दनकौर क्षेत्र के उस्मानपुर गांव में रहने वाले एक बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस  मामले की जांच कर रही है।

Police Station Dankaur Greater Noida News : थाना दनकौर के प्रभारी निरीक्षक मुनेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उस्मानपुर गांव में रहने वाले लुकमान 36 वर्ष बिल्डिंग मैटेरियल सप्लाई का काम करते थे। सोमवार शाम को ट्रैक्टर ट्राली ईट भरकर कहीं पर सप्लाई करने गए थे। वहां से ईट गिराकर वह वापस आ रहे थे।तभी सड़क किनारे हाई टेंशन लाइन का पोल झुका हुआ था, जिसकी वजह से ट्रैक्टर में करंट आ गया तथा वह झुलस गए और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस घटना से ग्रामीण आक्रोशित हैं। उनका आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते कई जगह हाई टेंशन की वायर लटककर जमीन के आसपास पहुंच गई है, कई बार शिकायत करने के बावजूद भी बिजली विभाग के अधिकारी कार्रवाई नहीं करते। लोगों के अनुसार दनकौर क्षेत्र में बिजली विभाग की अधिकारियों के लापरवाही के चलते कई लोगों की करंट लगने से मौत हो चुकी है। जबकि कई लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ थाना दनकौर में मुकदमा भी दर्ज करवाया है।