Greater Noida News : समधी- दामाद सहित चार के ऊपर मारपीट का आरोप

Sep 13, 2024 - 12:41
Greater Noida News : समधी- दामाद सहित चार के ऊपर  मारपीट का आरोप
Google image

Greater Noida News : थाना जेवर में एक व्यक्ति ने चार लोगों को नामित करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी बेटी के ससुराल पक्ष के लोगों ने उसके तथा उसके भाई के साथ गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी।

Greater Noida News : 

  थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीती रात को वीरेंद्र कुमार पुत्र बुद्धि सिंह ने थाना जेवर में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनकी बेटी शालू की शादी दिनांक 14 फरवरी वर्ष 2023 को पवन निवासी ग्राम भगवतपुर से हुई थी। उन्होंने आरोप लगाया है उसकी बेटी को उसके पति, ससुर, सास आदि परेशान करते हैं। जब पीड़ित की बेटी ने उसे फोन करके बताया तो वे लोग 11 सितंबर को अपने परिवार के लोगों के साथ बातचीत करने के लिए अपनी बेटी के ससुराल पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार इसी दौरान शालू के ससुर , पति पवन सास गीता व शालू का ताऊ ससुर सूरज गंदी-गंदी गाली देने लगे। जब इन लोगों ने गाली देने से मना किया तो उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।