Noida News : घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी

Sep 13, 2024 - 12:38
Noida News : घर से लैपटॉप, मोबाइल फोन और कीमती सामान चोरी
Symbolic image

Noida News : थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सदरपुर कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में रहने वाले दो युवकों के घर से अज्ञात चोरों ने दो मोबाइल फोन, दो लैपटॉप और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर- 39 के Zazaप्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि रॉबिंस आनंद पुत्र भगवत प्रसाद ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह अपने दोस्त जतिन पुत्र अनिल कुमार के साथ सेक्टर 45 स्थित एक फ्लैट में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोर उनके फ्लैट पर पहुंचे तथा वहां रख दो लैपटॉप और दो मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब पीड़ित और उसका दोस्त सोकर उठे तो उन्होंने देखा कि उनके घर से सामान चोरी हो गया है। उन्होंने बताया कि पीड़ित के अनुसार चोर चोरी करके जाते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

थाना प्रभारी ने बताया कि एक अन्य मामले में बीती रात को नितिन सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सेक्टर 44 स्थित छलेरा गांव में रहते हैं। पीड़ित के अनुसार अज्ञात चोरों ने उनके घर से उनका और उनके दोस्त दिनेश का लैपटॉप, सैमसंग कंपनी का मोबाइल फोन, पेन ड्राइव और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। पीड़ित के अनुसार उनके दोस्त की बहन पंजाब से नोएडा आ रही थी। वह उसे लेने के लिए मेट्रो स्टेशन गया। पीड़ित घर में अकेला सो रहा था। घर का दरवाजा खुला था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया।