Jewar News : महिला और उसकी बेटियों के साथ मारपीट
Jewar News : थाना जेवर में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ लोग उसके खेत में गांव की नाली के पानी को काटकर पानी बहाना चाह रहे थे। जब उसने विरोध किया तो उन्होंने उसके और उसकी बेटियों के साथ मारपीट कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
Jewar News :
थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती निर्मला पत्नी ओमकार ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसके खेत के पास भूप सिंह का खेत है। महिला के अनुसार वहां पर गांव के नाली का पानी बहता है। पीड़िता आरोप लगाया है कि 15 सितंबर को भूप सिंह गांव की नाली का पानी काटकर उसके खेत में बहाना चाह रहा था। जब उसने मना किया तो भूप सिंह, दयाराम, महताब और कालिया ने उसकी और उसकी बेटी हिमानी, खुशबू तथा बेटे आकाश के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। इस घटना में चारों को चोट लगी है। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।