Jewar News : बिजली के ट्रांसफार्मरों से 80 लाख का तेल चोरी

Jun 21, 2024 - 11:08
Jewar News :  बिजली के ट्रांसफार्मरों से 80 लाख का तेल चोरी
Google image

Jewar News : थाना जेवर क्षेत्र के जहांगीरपुर में स्थित बिजली सब स्टेशन में रखे ट्रांसफार्मर से 64 हजार लीटर तेल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया है। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Jewar News : 

 थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि राजा सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी लिमिटेड का जहांगीर के पास स्थित बिजली घर से वहां रखे स्पेयर ट्रांसफार्मर से चोरों ने करीब 64 हजार लीटर तेल चोरी कर लिया है। तेल की कीमत करीब 80 लाख रुपए है। उन्होंने बताया कि उप केंद्र की सुरक्षा में तैनात ग्लोबल स्पोर्ट्स मैनेजमेंट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड के सुरक्षा कर्मियों ने बिजली घर में घुस आए कुत्तों को भगाते समय ट्रांसफार्मर के आसपास ड्रेनेज व दीवार पर तेल बिखरा हुआ देखा। इस बात की जानकारी बिजली विभाग के बड़े अधिकारियों को दी गई। वहां पहुंचकर जब सभी ट्रांसफार्मर के तेल को चेक किया गया तो पता चला कि स्पेयर में रखे ट्रांसफार्मर जिसमें एक लाख लीटर तेल भरा जाता है, उसका काफी तेल चोरी हो गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि स्टेशन इंचार्ज राजा सिंह की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 वहीं वेस्टर्न यूपी पावर ट्रांसमिशन कंपनी के अधिकारी पीयूष चौधरी ने बताया कि 6 जून को स्पेयर ट्रांसफर के निरीक्षण में तेल मापक सूचक एमओजी में तेल पूरा मिला था, लेकिन 14 जून को तेल कम मिला है। चोरों ने बिजली घर के बाहर पानी निकासी के लिए बनी ड्रेनेज के माध्यम से पाइप लगाकर लगभग 64 हजार लीटर तेल चोरी कर लिया है। शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि इतनी बड़ी चोरी को किस तरीके से अंजाम दिया गया है, और इसमें बिजली विभाग के लोगों की संलिप्तता है कि नहीं।