Noida News : रिटायर्ड आईएएस के घर से लाखों रुपए कीमत की पानी की टोटियां और कीमती सामान चोरी

Noida News : थाना सेक्टर 113 क्षेत्र के सेक्टर 72 में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अधिकारी के घर पर धावा बोलकर अज्ञात बदमाशों ने उनके घर में लगी हुई पानी की टोटियां, वॉश बेसिन, सिंक आदि चोरी कर लिया।
Noida News :
थाना सेक्टर 113 के प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरिफ खान ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सेक्टर 72 में रहने वाले सेवानिवृत आईएएस अधिकारी विमल कीर्ति सिंह के घर पर वह केयरटेकर के रूप में काम करता है। पीड़ित के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने 11 सितंबर की रात को सेक्टर 72 स्थित घर पर धावा बोला तथा जैगुआर ब्रांड की घर में लगी पानी की टोंटिया, वॉश बेसिन, सिंक, इनवर्टर की बैटरी आदि चोरी कर लिया है। उन्होंने बताया कि वहां तैनात गार्ड के अनुसार वह अपनी पत्नी को बस स्टैंड पर छोड़ने गया था। इसी बीच चोरों ने घटना को अंजाम दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।