Noida News : 16 हजार करोड़ के जीएसटी घोटाले में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार

Jun 28, 2024 - 10:32
Noida News :  16 हजार करोड़ के जीएसटी घोटाले में वांछित 25 हजार रुपए का इनामी गिरफ्तार

Noida News : थाना सेक्टर 20 पुलिस ने एक सूचना के आधार पर 16 हजार करोड रुपए से ज्यादा के जीएसटी फ्रॉड मामले में एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। जीएसटी फ्रॉड में फरार आरोपी को क्राइम रेस्पांस टीम व थाना सेक्टर-20 पुलिस ने गाजियाबाद से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपी फर्जी कागजात के आधार पर फर्जी फर्म बनाकर आईटीसी लेता था।

Noida News : 

पुलिस उपायुक्त (अपराध) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र का रहने वाला है। इसका नाम बाबर खान है। इसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस ने इनके पास से लेटर पैड, रेंट एग्रीमेंट, आधार कार्ड, पैन कार्ड व मोबाइल फोन बरामद किया है।

उन्होंने बताया कि बीते वर्ष नोएडा पुलिस ने माह में फर्जी कंपनियां बनाकर 16 हजार करोड़ से अधिक के जीएसटी फ्रॉड का खुलासा किया था। इस मामले की जांच की गई तब पता चला कि इसका नेटवर्क देश भर में फैला हुआ है और फर्जी कंपनी के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को नुकसान पहुंचाया जा रहा है। डीसीपी क्राइम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फर्जी कंपनियां बनाने के लिए फर्जी कागजात जुटाता था। वहीं, इन कंपनियों के नाम पर इनपुट टैक्स क्रेडिट लेकर सरकार को करोड़ों के राजस्व को नुकसान पहुंचाता था।

16 हजार करोड़ के जीएसटी फ्रॉड के मामले में नोएडा पुलिस ने अब तक 49 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सरगना भी शामिल है। अब तक इस मामले में 33 आरोपियों पर गैंगस्टर लगाया जा चुका है। अभी इस मामले में कई आरोपी फरार हैं। कई आरोपियों की संपत्ति की पहचान भी की जा रही है। अभी आठ से ज्यादा आरोपी इसमें और शामिल बताए जा रहे हैं। फर्जीवाड़े में शामिल कई आरोपियों के विदेश भागने की आशंका है। कुछ आरोपियों ने दुबई समेत अन्य जगहों पर अपना ठिकाना बनाया हुआ है। बुधवार को तीन आरोपियों के खिलाफ कोर्ट ने कुर्की के आदेश दिए है।