Noida News : छात्रो के 80 प्रतिशत से कम उपस्थिति पर गुरू जी को देना होगा जवाब
Noida News : गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में अगर बच्चों की उपस्थिति 80 प्रतिशत से कम होगी तो संबंधित अध्यापक से उस पर जवाब मांगा जाएगा। इस संबंध में अध्यापकों को नोटिस जारी किया जाएगा। जवाब नहीं देने वाले अध्यापकों पर कार्रवाई की जाएगी। अब तक अध्यापक बच्चों की उपस्थिति को लेकर गंभीर नहीं हैं। वहीं, अधिकारी भी बच्चों की उपस्थिति पर नजर रखेंगे।
Noida News :
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के प्राचार्य राज सिंह यादव ने बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक की। उन्हाेने खंड शिक्षा अधिकारियों से कहा कि 28 जून से स्कूल खुल रहे हैं। बच्चों को स्कूल आना होगा। हर बच्चों को स्कूल तक लाने की जिम्मेदारी अध्यापकों की होगी। उनको जागरूक कर प्रेरित करना होगा। छात्रों का स्वागत करना होगा। बेसिक स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम होना चिंताजनक है। अब अध्यापकों को बच्चों की उपस्थिति पर काम करना होगा। छात्रों की उपस्थिति कम से कम 80 प्रतिशत होना जरूरी है। वहीं सभी ब्लॉक को 100 प्रतिशत निपुण लक्ष्य हासिल करना होगा। नामांकन बढ़ाने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैली व जागरूकता अभियान चलाने होंगे। जो हर शनिवार को होगा। स्कूलों में शिक्षकों और शिक्षामित्रों की उपस्थिति 100 प्रतिशत होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि हर सोमवार को पहली कक्षा में हर विषय की परीक्षा कराई जाएगी। लाइब्रेरी की पुस्तकों को छात्र घर भी ले जा सकेंगे।