Dadri News : व्यापारी से बदमाशों ने 3 लाख 10 हजार रुपए लूटा
Dadri News : थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी से बीती रात को अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर एक व्यापारी से 3 लाख 10 हजार रुपए लूट लिया। इस घटना से दादरी क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने दावा किया है कि इस मामले में उसे पुख्ता सबूत मिला है। कुछ लोग हिरासत में लिया गया है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।
Dadri News :
सहायक पुलिस आयुक्त अमित प्रताप सिंह ने बताया कि दादरी के जीटी रोड पर रमेश गर्ग की नंदकिशोर एंड संस के नाम से खल चुनी का थोक की दुकान है। दुकान पर नंदकिशोर गर्ग उनके बेटे रमेश गर्ग बैठते हैं। बृहस्पतिवार की देर रात को रमेश दुकान बंद करके अपने घर के लिए निकले। जीटी रोड पर टीवीएस बाइक शोरूम के समीप स्थित अपने घर पर वह पहुंचे। उन्होंने अपनी स्कूटी खड़ी की तथा घर जाने लगे। इसी बीच दो बदमाश वहां पर आए तथा उनसे हथियार के बल पर उनका नोटो से भरा बैग लूटकर भाग गए। बैग में तीन लाख 10 हजार रुपए रखा था। उन्होंने बताया कि पीड़ित की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर आ गए। उन्होंने बदमाशों का पीछा किया लेकिन बदमाश भाग गए। बदमाश अपनी मोटरसाइकिल मौके पर छोड़ गए हैं। पुलिस मोटरसाइकिल के नंबर के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही इस घटना से व्यापारियों में भारी रोष है। व्यापारियों ने आज इस मामले में एक बैठक की तथा कहा कि अगर बदमाशों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो वे सड़क पर उतरकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे
।