Noida News : टप्पेबाजो ने सड़क हादसे का रूप देकर मोबाइल फोन किया चोरी

Sep 17, 2024 - 10:09
Noida News : टप्पेबाजो ने सड़क हादसे का रूप देकर मोबाइल फोन किया चोरी
Google image

Noida News : थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 62 के पास से टप्पेबाजो ने एक व्यक्ति की कार से उसका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Noida News : 

 थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार ने बताया कि सचिन निवासी सेक्टर 134 जेपी ग्रीन सोसायटी ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 6 सितंबर को शाम के 8 बजे के करीब वह अपनी कार में सवार होकर सेक्टर 62 की व्यस्त सड़क से गुजर रहे थे। लाल बत्ती पर वह खड़े होकर ग्रीन बत्ती होने का इंतजार कर रहे थे, तभी एक आदमी उनके सामने आया तथा कहने लगा कि तुमने हमे अपनी कार से टक्कर मारा है। उसने उनकी कार का गेट जोर-जोर से बजाना शुरू किया। इसी दौरान एक और युवक वहां पर आ गया, और उसने भी कहना शुरू किया कि आपने उसे टक्कर मारा है। उन्होंने जैसे ही अपनी कार का शीशा नीचे किया दूसरे व्यक्ति ने उनकी कार से उनका कीमती मोबाइल फोन चोरी कर लिया। जब तक पीड़ित कुछ समझ पाता आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से भाग गए। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।